भाजपा नेता के दबंगई का वीडियो वायरल, दबंगों ने पहले विद्युत विजिलेंस विभाग के पुलिसकर्मी को पीटा, फिर गाड़ी में भरकर ले गए थाने !

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग के विजिलेंस कार्यालय के बाहर भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी भी मौजूद । वीडियो में भाजपा का झंडा लगी गाड़ी से आए कुछ लोग पुलिस की वर्दी पहनें एक व्यक्ति को जबरदस्ती गाड़ी में भरते हैं । इस दौरान उसकी कोहनी और मुक्के से पिटाई भी करते है। बाद में उसे गाड़ी में भरकर ले जाते है । गाड़ी में जबरदस्ती बैठाए जाने वाला व्यक्ति विद्युत विजिलेंस विभाग का कर्मचारी बताया जाता है । जिस गाड़ी में वर्दीधारी को बैठाया गया उसमे आगे की सीट पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी बैठते दिखाई दिए । हालांकि News guru इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। लोगो के अनुसार भाजपा झंडा लगी गाड़ी से आए लोग वर्दीधारी व्यक्ति को गाड़ी में जबरदस्ती बैठकर अलीनगर थाने ले गए है ।