
NEWS GUURU चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला । युवक पिछले कुछ दिनों से अपने मामा के घर रह रहा था । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए जिला चिकित्सालय भी दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव निवासी जितेंद्र तिवारी ऑटो चलाता था । मौनी अमावस्या के एक दिन पहले वह बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला में अपने नमामा राजेन्द्र तिवारी के घर गया था । इसके बाद वह वहीं रुक गया । वह क्षेत्र में ही ऑटो चला रहा था। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम को ऑटो खड़ाकर भोजन करने के बाद घर से दूर सिवान में मड़ई पर सोने चला गया। परिवार के लोग जब रात में गाय को रोटी डालने गये तो अमरूद के पेड़ से शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। परिजन शोर मचाकर रोने बिलखने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दिया जो मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।