
NEWS GURU (चंदौली) । नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर में तीन माह पूर्व हुई मासूम की हत्या का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि 12 वर्षीय मासूम की हत्या उसकी बड़ी मां और उसके प्रेमी में मिलकर की थी । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि निर्जला को अपनी बड़ी मां के अवैध संबंध के बारे में जानकारी हो गई । जिसके चलते महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था ।।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने घटना के बारे में बताया कि 16/17 जून 2024 की रात्रि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेववर गांव की रीना देवी पत्नी चन्द्रिका अपनी दो लड़कियो व पड़ोस के धीरज की लड़की व देवर की लड़की निर्जला उम्र करीब 12 वर्ष को लेकर पड़ोस के गांव विनायकपुर नाँच देखने गयी थी, उसके देवर की बेटी निर्जला घर वापस नहीं आयी जब कि रीना अपनी दो पुत्रियों व धीरज की बेटी के साथ अपने घर वापस आ गयी। 17 जून की सुबह निर्जला का शव जमुना चौकीदार के झोपड़ी के पास पाया गया । जिसके सम्बन्ध में नौगढ़ थाने के हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी । इस दौरान पुलिस को रीना देवी के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी हुई । बाद में पुलिस जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आ गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि रीना देवी पत्नी चन्द्रिका व विनायकपुर गांव के निवासी राजनाथ का अवैध प्रेम प्रसंग था । जिसके बारे में निर्जला जान गयी थी और रीना व राजनाथ को इस बात का डर था कि कही वह घर वालो से ना बता दें । इसलिए रीना व राजनाथ द्वारा निर्जला की हत्या करने की साजिश रची गयी। उन्होनें साजिश के तहत निर्जला की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद घटना को दूसरा रूप देने के लिए मृतका के कपड़े को अस्त व्यस्त कर दिया। घटना के पश्चात राजनाथ द्वारा रीना को फोन कर घटना बताई गयी और राजनाथ द्वारा रीना को चुपचाप घर जाने के लिए कहा । तत्पश्चात रीना अपनी बच्चियो को लेकर घर चली गयी और निर्जला के बारे में उसके घर व किसी को नहीं बताया गया।