क्राइमपीडीडीयू नगर

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने सड़क पर उतरे एसपी, सड़क पर ठेला लगाने वालों को दी चेतवानी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सोमवार की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे को स्वयं सड़क पर उतरना पड़ा । सीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों संग जीटी रोड का पैदल भ्रमण किया । इसके बाद उन्होंने नई सट्टी में सड़क लगे ठेला खोमचा वालो को सड़क छोड़कर दुकानें लगाने की हिदायत दी।  सड़क पर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतवानी दी ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में में तमाम पुलिसकर्मियों  की  तैनाती  के बावजूद  हमेशा जाम लगा रहता है । शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से सोमवार की शाम पुलिस आदित्य लांघे को खुद सड़क पर उतरना पड़ा । उन्होंने सीओ पीडीडीयू आशुतोष व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जीटी रोड का पैदल भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने जाम के विभिन्न पॉइंट को देखा और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने नगर में नई सट्टी में सड़क पर लगे ठेला खोमचा को देखा उन्होंने दुकानों को सड़क हटाकर लगाने की हिदायत दी । उन्होंने चेताया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । हालांकि एसपी के नगर भ्रमण के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य दिखाई दी ।

राते रेलवे स्टेशन के पास लगता है जाम

नगर में रेलवे स्टेशन के गेट संख्या एक रात में दस बजे के बाद कई बार भयंकर जाम लगा जाता है । ट्रेन से उतरे यात्रियों को बैठने के चक्कर में अपने अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते है । जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button