पीडीडीयू नगररेलवे

यार्ड में घुसपैठ, बेखौफ होकर बोगियों से उतारते है कोयला

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का यार्ड तमाम सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद भी असुरक्षित हो गया है । चलती ट्रेन से कोयला उतारने के माहिर लोगों के आगे आरपीएफ जवान भी बौने साबित हो रहे है । यार्ड में ड्यूटी के बाद भी आसानी से यार्ड में घुसपैठ पर मालगाड़ियों से कोयला उतार लेते रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो आरपीएफ डीडीयू पोस्ट क्षेत्र अन्तर्गत गोबरियां रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है । वीडियो में कुछ लोग मालगाड़ी से एक बोरे में कुछ सामान उतारते नजर आ रहे है । सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र के मालगाड़ी से कोयले की धड़ल्ले से चोरी होती है ।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे क्षेत्र का यार्ड एशिया के सबसे बड़े यार्ड का रुतबा रखता है । हर दिन यहां यार्ड से 350 से 450 मालगाड़ियां गुजरती है । हर वर्ष मंडल को माल ढुलाई से लगभग 3000 करोड़ों रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होता है । यार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है । इसके लिए 24 घंटे सातों दिन आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है । डीडीयू जंक्शन क्षेत्र में यार्ड से कोयला, डीजल , अनाज , सीमेंट के अलावा विभिन्न माल लदी मालगाड़ियों गुजरती है । कई बार रूट क्लियर नहीं होने पर माल गाड़ियां यार्ड में खड़ी हो जाती है । सूत्रों अनुसार कोयला लदी मालगाड़ियों के यार्ड में खड़े होते ही महिलाओं और पुरुष चोरों का गिरोह यार्ड में घुसपैठ कर कोयले की चोरी का खेल शुरू कर देते है, जबकि दूसरी तरफ आरपीएफ जवान यार्ड में डंडा पटकते रह जाते है । यार्ड की सुरक्षा में सेंधमारी का हाल यह है कि कोयला खाली कर यार्ड में खड़ी मालगाड़ी बचे हुए कोयले के टुकड़ों के भी बोगियों से उतार लिया जाता है।  यह खेल हर रोज होता है ।  तमाम सुरक्षा जवानों की मुस्तैदी के बाद भी यार्ड में घुसपैठ होना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button