राम के शहर में जब पेड़ पर चढ़ा युवक , सुरक्षा बलों को नहीं लगी भनक
अयोध्या । राम जन्मभूमि सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । बृहस्पतिवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर एक युवक पेड़ पर चढ़ गया । घटना की जानकारी होते ही सुरक्षा बलो के हाथ पांव फूल गए । बाद में पुलिस ने किसी प्रकार युवक को पेड़ से नीचे उतारा और आवश्यक पूछताछ में जुट गई ।

राम जन्मभूमि की गेट नंबर तीन के पास एक पेड़ है । बृहस्पतिवार को एक युवक पेड़ पर चढ़ा गया । युवक के पेड़ चढ़ने की जानकारी होते ही सुरक्षा बलों के हाथ पांव फूल गए । पुलिस युवक को उतराने का प्रयास करने लगी लेकिन युवक पेड़ से कूद जाने की धमकी देता रहा। घंटो तक चले हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद पुलिस युवक को पेड़ से उतारने में कामयाब हो पाई । इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई । लोगों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी । वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने सुरक्षा बलों की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े कर दिए है ।