सीडीआर के जरिए आरपीएफकर्मियों के हत्यारों तक पहुंचे में जुटी क्राइम ब्रांच, शराब सेल्समैन से लेकर तस्कर और वर्दीधारियों के मोबाइल. नंबरों का मिलान किया शुरू !

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । बाड़मेर गुवाहाटी एक्प्रेस में सफर के दौरान दो आरपीएफकर्मियों की हुई हत्या के मामले में अब गाजीपुर की क्राइम ब्रांच शराब तस्करों तक पहुंचने में जुट गई है । इसके लिए टीम नगर में शराब की दुकानों के सेल्समैन से लेकर वर्दीधारियों और तस्करों के बीच कनेक्शन को खंगाल रही है । शनिवार को गाजीपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ढाई घंटे तक डीआरएम बिल्डिंग स्थित आरपीएफ कमांडेंट ऑफिस में मौजूद रही । इस दौरान कई कागज और लैपटॉप के डाटा के आधार पर चर्चा हुई । सूत्रों के अनुसार टीम ने बाद में दो लोगों से भी पूछताछ की ।
सूत्रों के अनुसार आरपीएफकर्मी कांस्टेबल पर प्रमोद कुमार और मोहमद जावेद की बाड़मेदर गुवाहाटी ट्रेन से सफर के दौरान हत्या कर दी गई थी । दोनों का शव भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था । घटना के बाद गाजीपुर क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले की जांच शुरू की । सूत्रों के अनुसार टीम ने इसे साधारण तौर पर हुई मारपीट के क्रम में घटी घटना के रूप में मानकर जांच शुरू की । बाद में बीतते समय के साथ घटना ट्रेनों से होने वाली शरण तस्करी की और घूम गई। अब इस प्रकरण में पुलिस ने सीडीआर को खंगाला शुरू कर दिया है । इसमें नगर में शराब की दुकानों के सेल्समैन से लेकर कुछ पुलिसकर्मियों और शराब तस्करों के बीच के कनेक्शन को खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है । शनिवार को ढाई घंटे तक आरपीएफ कमांडेंट के कार्यालय में चली मीटिंग इस ओर इशारा कर रही है कि बहुत जल्द इसमें गाजीपुर की पुलिस टीम बड़ा खुलासा कर सकती है ।