हाइटेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत, परिवार में कोहराम

NEWS GUURU चन्दौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में शनिवार की सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है । वही दूसरी युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी नागेश्वर मौर्या मजदूरी कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते हैं । उनके दो पुत्रों में से सबसे बड़ा पुत्र शिवम मौर्या शनिवार की सुबह दरवाजे के सामने रखा दरिया घर की छत पर रख रहा था । तभी सरिये का एक सिरा घर के पास से गुजर हाइटेंशन तार से छू गया । इससे शिवम बुरी तरह से झुलस गया । उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई । किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को बिजली विभाग से मुआजवा दिलाए जाने की मांग की है ।