पकड़े जाने के डर से गहरे नाले में जा छिपा युवक, पब्लिक ने मचाया था चोर-चोर का शोर ! , देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली के पुलिस चौकी कूड़ा बाजार के समीप कसाब महाल में मंगलवार की रात पब्लिक ने अचानक से चोर – चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया । इस दौरान पकड़े जाने और पिटाई के डर से एक युवक क्षेत्र में बने गहरे नाले जा छिपा । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर बुलाने काफी प्रयास किया । युवक बाहर नहीं आया। बाद में पुलिस ने दो लोगों के नाले में उतरवाया, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाले में छिपे युवक का बाहर निकाला जा सका। बड़े पुलिस युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई ।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जुदा बाजार पुलिस चौकी के समीप शालीमार कटरा के समीप एक बाइक चेन से बंधी खड़ी थी । बताया कि एक युवक ने चेन को तोड़ दिया और बाइक लेकर जा रहा था । इस बीच लोगों ने चोर-चोर करके हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक बाइक छोड़कर नाले में जा छिपा । युवक के नाले में छिपते ही वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने युवक को बाहर बुलाने का प्रयास किया वह बाहर नहीं आया । इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को नाले में उतारता। कड़ी मशक्कत के बाद युवक नाले से बाहर निकलकर आया। इसके बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गई ।