
NEWS GURU (चंदौली) । शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के समीप लतीफशाह लेफ्ट नहर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पानी में उतराया मिला । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। हालांकि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।

शहाबगंज विकासखंड के पालपुर ग्राम के समीप स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह नहर में एक उतारे हुए देखा नहर में बहती हुई लाश को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई । जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे हुए थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने डेड बॉडी को नहर से निकलवा कर आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए मृतक के पहचान के प्रयास में जुट गए ।