फिल्मी स्टाइल में हुई मारपीट, पहले कुर्ता उतार फिर करने लगे मारपीट

पुराने विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक बाइक शो रूम के बाहर पुराने विवाद को लेकर बृहस्पतिवार की फिल्मी स्टाइल में मारपीट हो गई । मारपीट करने वाले एक व्यक्ति ने पहले अपना कुर्ता उतार फिर लात घुसे चलने लग गए । सूचना में बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले आई जांच में जुट गई है ।
लोगों के अनुसार मिर्जापुर के रहने वाले छोटू सिंह पटेल अपनी गाड़ी सर्विस कराने अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक बाइक शो रूम में आये हुए थे। इस बीच मिर्जापुर का ही सुमित सिंह पटेल वहां अपनों स्कॉर्पियो से पहुंच गया। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। लोगों ने बताया कि मारपीट के बाद एक पक्ष वहां से चला गया और कुछ ही देर में अन्य साथियों के साथ आया और दूसरे पक्ष को गाड़ी में बैठाने के प्रयास करने लगा । इस दौरान मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद मौँके पर पहुंची पुलिस दोनोंं पक्षों को थाने ले आई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर मामले की जांच की जा रही है।