रेलवे से संबद्ध 12 और बिजली विभाग जुड़े 10 वाहनों का रद्द हों सकता है पंजीयन..

डीडीयू मंडल कार्यालय से जुड़े 12 और बिजली विभाग से जुड़े 10 वाहन स्वामियों को भेजा गया नोटिस
चंदौली । जिले के कई सरकारी कार्यालयों में ठेका प्रथा पर वाहनों को संबद्ध किया गया है। कर्मचारियों की मिली भगत से अधिकतर कार्यालयों में गैर कामर्शियल नंबर के वाहनों को संबद्ध करा दिया है। ऐसे में परिवहन विभाग ने दो विभागों से जुड़े 22 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा है। Arto प्रशासन के अनुसार सरकारी विभागों से जुड़े वाहनों का पंजीयन कामर्शियल श्रेणी में नहीं कराया गया, तो वाहनों का पंजीयन रद्द हो सकता है।
जिले में सरकारी कार्य के लिए कई विभागों ने ठेका प्रथा पर चार पहिया वाहनों को संबद्ध करा रखा है। सबसे अधिक रेलवे में ठेका प्रथा पर चार पहिया वाहन संबद्ध हैं। रेलवे में ज्यादातर वाहन गैर कामर्शियल पंजीयन नंबर पर चल रहे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ उप संभागीय परिवहन विभाग चंदौली की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एआरटीओ की ओर से विद्युत निगम के साहूपुरी कार्यालय से जुड़े 10 वाहन स्वामियों को और रेलवे से जुड़े 12 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर वाहनों को कामर्शियल श्रेणी में दर्ज कराने को कहा गया है। अधिकारियों के अनुसार नोटिस के बीस दिनों के भीतर वाहन स्वामी की ओर से ठेका प्रथा पर सरकारी कार्यालयों में लगे वाहनों को कामर्शियल श्रेणी में नहीं कराया जाएगा तो उनके पंजीयन को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गैर कामर्शियल नंबर के आधार पर कामर्शियल गतिविधि में जुड़े वाहनों से राजस्व की क्षति हो रही है। इसके अलावा सड़क पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
———————–
नॉन कमर्शियल नंबर पर जो भी वाहन सरकारी कार्यालय से संबद्ध होकर चल रहें है, ऐसे वाहन स्वामी उन वाहनों का पंजीयन कमर्शियल श्रेणी में अवश्य करवा लें , अन्यथा उन वाहनों का पंजीयन आवश्यक प्रक्रिया के बाद रद्द कर दिया जाएगा – डॉक्टर सर्वेश गौतम , एआरटीओ प्रशासन , चंदौली