उपचुनाव में जीत पर कांग्रेस ने मनाई खुशी, जनता का दिया धन्यवाद

सात राज्यों के उप विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन ने लहराया परचम ।
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई।
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । देश के सात राज्यों की खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 10 विधान सीटो पर जीत हासिल की है । जिसपर रविवार को नगर के कालीमहाल स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि 13 विधानसभा पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत का परचम फहराया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने चार डीएमके और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है तो भाजपा को सिर्फ दो सीट पर जीत मिल पाई है। जबकि एक सीट निर्दल खाते में गई है । कहा कि देश की जनता ने अब धर्म , जाति और नफरत की राजनीत को नकार दिया है और उप विधान सभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाई है जिसके लिए हम जनता का आभार व्यक्त करते। इस मौके ,रामजी गुप्ता, नेहाल अख्तर बाबू , विजय गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।