एक मुश्त समाधान योजना : जनसुविधा केंद्र पर भी बिजली बिलों का होगा सेटलमेंट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । जन सुविधा केंद्र पर भी जाकर योजना के लाभ लेते हुए बिल जमा कर सकेंगे । रविवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने जन सुविधा केंद्र संचालकों को इसके बारे में जानकारी दी ।
जनसुविधा केंद्र संचालकों के साथ हुई बैठक में उपखंड अधिकारी मनोज कुमार कश्यप ने 15 दिसंबर से शुरू हो रहीं एक मुश्त समाधान योजना के बारे जानकारी दी ।उन्होंने एक मुश्त समाधान योजना के तीन चरणों और उससे संबंधित छूट के बारे में जानकारी दी । बैठक में केंद्र संचालकों ने क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा संबंधित जन सुविधा केंद्रों पर भ्रमण करने का प्रस्ताव रखा , कहा कि अधिकारियों के केंद्र पर भ्रमण करने से लोगों में विश्वास पैदा होगा । जिसपर l अवर अभियंता रितेश निषाद व हर्षित राय ने केंद्र संचालकों को अवगत कराया गया कि वे जन सुविधा केंद्रों पर भ्रमण कर लोगों को बिल जमा करने हेतु प्रेरित करेंगे, उपखंड अधिकारी पड़ाव इं0 मनोज कुमार ने पड़ाव क्षेत्र के केंद्र संचालकों को अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में विद्युत उपभोक्ताओं का अधिक बकाया है, ऐसे में आप लोग अधिक से अधिक लोगों से विद्युत बिल बकाया जमा करने हेतु प्रेरित करें ।
बैठक में सीएससी जिला प्रबंधक राम भरोस यादव, जन सेवा केन्द्र संचालक जुबेर अहमद, मुकुटधारी सिंह, राहुल राव, विभूति सिन्हा, पंकज शाह, गुरुशरण सिंह, आफताब, दीपक यादव, विकास राव आदि लोग उपस्थित रहे ।