दो अलग अलग स्थानों पर मौत से क्षेत्र में छाया मातम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

NEWS GURU (चन्दौली) । बबुरी क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर हुए हादसों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई ।
बबुरी थाना क्षेत्र के मुस्खापुर निवासिनी लालमुनि चकिया- पीडीडीयू नगर मार्ग पर एक धर्म कांटा के पीछे धान की रोपाई करने गई थी । अपना कार्य पूरा कर वह घर लौट रही थी कि तभी तेजरफ्तार बाइक सवार में उन्हें टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौतत हो गई । मौके पहुंची बाइक के कब्जे में लिए और आवश्यक कारवाई में जुट गई । वहीं दूसरी घटना बबुरी कस्बा की है । जहां घर में बिजली का तार जोड़ते समय 50 वर्षीय प्रभु प्रजापति करंट की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौत हो गई । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया । घटना के बाद से पत्नी समेत चारो बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।