
NEWS GUURU (चन्दौली) । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें की तमाम सख्ती के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद है । जिले की शराब की दुकानों से शराब लेकर ट्रेन से बिहार में शराब पहुंचाने की जुगत में शराब तस्कर लगातार लगे हुए है । गाजीपुर SOG और RPF की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 07 लोगों को पकड़ा है । सभी आरोपी चन्दौली जिले में पड़ने वाले कुछ्मन धीना के बीच पोल संख्या किलोमीटर नंबर 741/18-20 पर चेन पुलिंग कर ट्रेन में चढ़े थे । टीम की पूछताछ में सामने आया कि तस्करों ने पीडीडीयू नगर से शराब लेकर सड़क से हुए चेनपुलिंग वाले स्थल तक पहुंचे थे । टीम में आरोपियों के पास से 196.145 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है । टीम ने बरामद शराब की कीमत 133030/- रूपए बताई है ।
ऐसे पकड़ में आए शराब तस्कर…
दरअसल SOG/सर्विलांस टीम गाजीपुर ने RPF पोस्ट दिलदारनगर को सूचना दी गई कि पूर्व में डीडीयू मंडल के 02 जवानों की हत्या के वांछित आरोपी गाड़ी सं. 04036 में संभवत शराब लेकर बिहार जायेगें । आरोपियों को धड़ पकड़ के लिए सहयोग मांगा । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर ने तत्काल डीडीयु जक्शन में सहायता के लिए RPF पोस्ट डीडीयु के उप निरीक्षक अश्विनी कुमार एवं संदीप कुमार को सूचना से अवगत कराया । इसके बाद Rpf पोस्ट दिलदारनगर के निरीक्षक प्रभारी साथ प्रधान आरक्षी मो. सेराज अंसारी, प्रधान आरक्षी कृष्ण कुमार पाठक एवं आरक्षी हरिशंकर सिंह के साथ डीडीयू जंक्शन पहुंचकर उप निरीक्षक अश्विनी कुमार एवं संदीप कुमार के साथ गाड़ी संख्या- 04036 डाउन (आनंद बिहार-भागलपुर स्पेशल) में चढ़ गए । ट्रेन जैसे ही भोर में 04बजकर 11 मिनट पर कुछ्मन -धीना के बीच किलोमीटर नंबर 741/18-20 पर पहुंची तभी पर समय चेनपुलिंग का हॉर्न देकर खड़ी हो गई । RpF टीम ने गाड़ी में चेन पुलिंग करने वाला व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया । इसके बाद जब उससे ACP करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने मित्र जो शराब लेकर यहाँ खड़े है उन्हें चढाने के लिए ट्रेन रोकी थी । जवानों ट्रेन के बाहर इधर उधर टार्च जलाकर देखा गया तो पाया कि उक्त ट्रेन के पिछले भाग में 06 व्यक्ति अपने साथ वजनी पिट्ठू बैग एवं थैला लिए उस ट्रेन में चढ़ रहे है , जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया l पकड़े हुए व्यक्ति द्वारा बचाव –बचाव का हल्ला करने लगा , हल्ला सुन शराब माफियाओं ने ट्रेन से उतर कर अपने आदमियों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे परन्तु नहीं छुटता देख बलकर्मियो के ऊपर पत्थरबाजी करने लगे जिससे उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों पर खतरा उत्पन्न हो गया । घटना स्थल से गाड़ी खुलने पर वे सभी लोग उक्त ट्रेन में चढ़ गए । गाड़ी खुलने के बाद सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर को घटना से अवगत कराते हुए ट्रेन का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव लिया गया । गाड़ी के दिलदारनगर PF.NO. 01 पर आगमन के पश्चात मौके पर SOG/गाजीपुर के उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा , प्र.आ.धनन्जय सिंह, आ.आदर्श यादव एवं आ. संदीप पाण्डेय, आ. आनंद सिंह दिलदारनगर जक्शन पर मौजूद मिले जिनके सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल नंबर ट्रैक कर पूरी गाड़ी को चेक किया गया तथा पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर 06 व्यक्तियों सहित कुल 07 व्यक्तियों को शराब का थैला -बैग के साथ ट्रेन से उतारा गया | पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति पूर्व में रेसुब कर्मी की हत्या के आरोप में संलिप्त नहीं है साथ ही पूछ ताछ के क्रम में बताए कि हम सभी पीडीडीयू नगर से शराब लेकर सड़क मार्ग से वहां आए थे । बताया कि u का एक साथी डीडीयू स्टेशन में ही इस उद्देश्य से रह गया कि गाड़ी को ACP कर कुछ्मन धीना के बीच किलोमीटर नंबर 741/18-20 पर रोकेंगे ।
शराब तस्करी के आरोप में ये लोग पकड़े गए :-
(1)- लवकुश कुमार , उम्र- 22 वर्ष, पे.- मनोज राय, सा.- बाबू मेहदीपुर, थाना- उपहरा, जिला- औरंगाबाद (बिहार
(2)- सूरज कुमार , उम्र- 28 वर्ष, पे.- मनोज सिंह , सा.- गुरारू , थाना- गुरारू , जिला- गया (बिहार)
(3) – ऋषि कुमार दास, उम्र- 21 वर्ष, पे.- राम कुमार दास, सा.- भेलुरा रामपुर, थाना- जानीपुर, जिला- पटना (बिहार)
(4)- विकाश कुमार, उम्र- 23 वर्ष, पे.- स्व. तिजू साव, सा.- भेलुराराम पुर , थाना- जानीपुर , जिला- पटना (बिहार)(5)- अंकुश कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पे.- प्रितम कुमार, सा.- गुरारू, थाना- गुरारू, जिला- गया (बिहार) |
(6)- रिशु कुमार, उम्र- 28 वर्ष, पे.- राजेश्वर राय, नि-गोरियाडेरा थाना -नेऊरा जिला पटना
(7)- आदित्य राज, उम्र- 19 वर्ष, पे.- स्व. दीपक कुमार, सा.- भेलुरा रामपुर, थाना- जानीपुर , जिला- पटना (बिहार