पीडीडीयू नगर में शराब दुकान विवाद पर भीम आर्मी चीफ का बयान, बहुजन समाज की बस्तियों में शराब के ठेके मंजूर नहीं !

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर स्थित कालीमहाल-शाहकुटी मार्ग स्थित रावत बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रही महिलाओं का समर्थन भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने किया है । उहोंने अपने एक्स अकाउंट से बयान जारी कर इसका विरोध जताया है । उन्होंने अकाउंट पर लिखा है कि बहुजन समाज की बस्तियों में शराब के ठेके मंजूर नहीं ।

चंद्रशेखर आजाद ने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के मुगलसराय स्थित रावत बस्ती में सरकार द्वारा शराब का ठेका खोले जाने का कड़ा विरोध किया जा रहा है। इस बस्ती में बहुजन समाज के लोग बहुसंख्यक हैं, लेकिन सरकार यहां मूलभूत सुविधाएं देने के बजाय शराब की दुकान खोलने पर आमादा है।
बस्ती की महिलाओं ने इस अन्याय के खिलाफ पिछले दस दिनों से धरना दिया हुआ है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। बहुजन समाज की बस्तियों में शराब की दुकानें खोलकर सरकार हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
अगर सरकार को कुछ खोलना ही है तो स्कूल खोलिए, स्वास्थ्य केंद्र खोलिए, रोज़गार के अवसर दीजिए ! लेकिन हमारी बस्तियों में शराब के ठेके कतई मंजूर नहीं!