कुंभ की तैयारियों के बीच स्टेशन पर मिली असलहों की खेप , मचा हड़कंप

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई । वहीं गुरुवार को जांच के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर असलहों की बड़ी खेप बरामद होने से सुरक्षा तंत्र के कान खड़े हो गए है । जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से की गई चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 08 तमंचा और 18 कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

महाकुंभ को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी गुरुवार को संदिग्धों की तलाश कर रही थी इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर स्थित रोलिंग हट के समीप एक संदिग्धहाल में एक युवक खड़ा दिखाई दिया । शक के आधार पर पुलिस ने जब उसके समान की तलाशी ली तो उसके पास आठ अवैध तमंचा और के 18 कारतूस व दो प्रतिबंधित चाकू बरामद हुआ । पुलिस के अनुसार अवैध असलहों की खेप में 315 और 312 बोर के चार – चार तमंचे शामिल थे । पकड़े गए आरोपी मूलचंद विश्वकर्मा निवासी जौनपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी युवक बिहार से किसी व्यक्ति से असलहा खरीदकर लाता है और उसे दूसरे प्रांतों में महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ।