अलीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी, लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

NEWS GURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना के कैथा( टडिया ) गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड दरोगा के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर में घुसकर दो लाख नगदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए। रविवार की सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं चोरों ने बसनी गांव स्थित महादेव के मंदिर लगभग दो लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के कैथा उर्फ टडिया गांव में पुलिस से सेवानिवृत्त दरोगा महेंद्र यादव और पत्नी राजमती के साथ दो मंजिले मकान में रहते हैं। इनके दो बेटे क्रमश: अचल यादव इलाहाबाद में इंजीनियर है। वहीं छोटा बेटा अजय यादव प्रयागराज में एसआई है। दोनों अपनी पत्नी के साथ तैनाती स्थल पर रहते हैं। शनिवार की रात 11 बजे महेंद्र यादव और उनकी पत्नी बरामदे के पास बने कमरे में शनिवार सोने चले गए। आधी रात के बाद चोर घर में घुस गए। चोरों ने सो रहे दंपति के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बगल में ही मुख्य गेट का कुंडी कटर से चोरों ने काटकर अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने चार कमरों का ताला और तीन अलमारी तोड़कर इसमें रखें लगभग 2 लाख रूपए नगदी, सोने के पांच हार, 20 चूड़ी, 20 अंगूठी, सोने की छह चेन, झुमका पायल मांग टीका करधनी, चांदी के जेवरात सहित लगभग 50 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। इसके बाद चोर बगल के रामविलास यादव के घर में भी मकान के पीछे के रास्ते चढ़कर सीढी से अंदर उतर घुस गए। चोरों ने परिवार के एक कमरे में घुसकर बक्सा छत पर ले जाकर ताला तोड़कर उसमें रखें झुमका और पैजनी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह सो रहे दंपति की नींद 4:30 बजे खुली तो बाहर से दरवाजा बंद देख दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे। इसी बीच अचानक दरवाजा खुल गया। जब पति पत्नी कमरे के बाहर निकले तो अन्य कमरों का ताला टूटा देख कर भौचक रह गए। अंदर जाकर देखा तो आलमारी और बक्सा टूटा था और उसमें रखा सभी सामान गायब था। ये देख कर दोनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। महेंद्र यादव ने बताया कि बेटी रितु यादव की शादी खोनपुर में हुई है। चोरी के डर से उसने भी जेवरात यही रखे थे।
महादेव के मंदिर में चोरी
अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव स्थित महादेव मंदिर से रविवार की रात चोरों ने मंदिर में लगा अरघा, मूर्ति व घंटा सहित दो लाख रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मंदिर से चोर लगभग ढाई किलो चांदी का बना अरघा, लड्डू गोपाल के पीतल की मूर्ति व 12 घंटा सहित लगभग दो लाख रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। हालांकि घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है ।








