घरों में नाबदान का पानी घुसा तो नाराज लोगों ने रोका काम, कार्य करने वाली कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पड़ाव से गोधना तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । कार्य APCO कंपनी को ओर से कराया जा रहा है । कंपनी को ओर से सड़क किनारे नाला बनाया जा रहा है । नाला निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते नई बस्ती की एक गली में नाबदान का पानी लोगों के घरों ने घुस गया है ।

सोमवार की सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नई बस्ती में नाराज लोगों कंपनी के कार्य को रोका दिया। सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारी मौके पहुंच गए । बाद में पंप चलाकर पानी निकलने और व्यवस्थाओं को शीघ्र ही दुरुस्त करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए ।
नगर के नई बस्ती में लोगो ने आरोप लगाया कि सड़क चौकड़ीकरण का कार्य करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते गली में गंदा पानी भर गया। यहां तक कि लोगों के घरों का पानी वापस होने लगा । जो घर नीचे है उनमें मलयुक पानी भर गया है । कई बार शिकायत की लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था । कई दिनों से पानी लगने के कारण कुछ घरों में बच्चे बीमार पड़ गए है । लोगों ने चेताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
वहीं APCO कंपनी के वरिष्ट अधिकारी साबित दास ने बताया की बारिश के चलतें ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है । पंप चलाकर पानी निकाल दिया जायेगा ।