Rpf और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छोटे शराब तस्करों की तोड़ी कमर, 25 दिन में बरामद की 22 लाख की शराब

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: ट्रेन से अवैध रूप से बिहार जा रही शराब को रोकने में आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम लगातार कमाल कर रही हैं। संयुक्त टीम ने छोटे शराब तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है । जिला पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 25 दिनों में 22 लाख रुपए मूल्य की शराब पकड़ी है । इसके अलावा काफी संख्या में लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है । लगातार हो रही कारवाई के बाद अब सवाल उठ रहे है कि आखिर यह कमाल रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF मिलकर क्यों नहीं दिखा पाई …?

बिहार में शराब बंदी के बाद से जिले में आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब तस्करी का पूरा रैकेट पनप गया है । इनकी जड़े इतनी इतनी मजबूत हो गई कि इन्होंने वर्दीधारियों को भी अपने ठेंगे पर रखा दिया । यहां तक कि चलती ट्रेन में RPF के दो सिपाहियों की हत्या से भी गुरेज नहीं किया। इस घटना के कुछ दिनों बाद तक सबकुछ शांत रहा । हत्या का मामला ठंडा होते ही फिर से शराब तस्करी का खेल ट्रेनों के जरिए शुरू हो गया । जवानों की हत्या ने RPF को हिलाकर रख दिया। इस बीच मामला सामने आया कि यार्ड से भी शराब तस्करी शुरू हो गई है । शराब तस्कर जिले में विभिन्न दुकानों से शराब खरीद कर यार्ड से शराब चढ़ा रहे है। इसके बाद आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज और चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने एक शराब तस्करी को रोकने के लिए रणनीति तय की । इसके तहत आरपीएफ और जिला पुलिस ने साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया । इसके तहत संयुक्त टीम ने कारवाई शुरू की । संयुक्त टीम ने 25 दिनों 18 मुकदमे दर्ज करते हुए 66 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने 22 लाख रुपए मूल्य की 1600 लीटर शराब बरामद की ।