घायल युवक को जब 14 घंटे तक नहीं मिला उपचार तो पूर्व विधायक ने तानी भृकुटी
-पूर्व विधायक ने जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल
-जंगली सुअर के हमले में घायल युवक को 14 घंटे तक उपचार मिलने पर नाराज हुए पूर्व विधायक
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिले की स्वास्थ्य पर फिर से सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया की जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते चंदौली की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो चुकी है। सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय से ईलाज नहीं मिल पा रहा है।

जंगली सूअर ने मंगलवार को नरौली गांव निवासी रमायन यादव नामक युवक पर हमला कर दिया था । जिससे वह गंभीर रूप से घायl हो गया। घटना के बाद ग्रामीण घायल को लेकर जिला अस्पताल आए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने घायल के ईलाज में रूचि नहीं ली। ऐसे में काफी विलंब होता देख घायल की पीड़ा को देखते हुए परिजनों ने घटना से सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू से अवगत कराया। मामला संज्ञान में आने के बाद मनोज सिंह डब्लू ने तत्काल टेलीफोन के जरिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों को घायल के बेहतर दवा-ईलाज कराने की बात कही। आरोप है घटना के लगभग 14 घंटे बीत जाने के बाद बुधवार को भी घायल युवक का दवा-ईलाज नहीं हुआ ।

इस लापरवाही की जानकारी होने के बाद मनोज सिंह डब्लू सीधे जिला अस्पताल पहुंचे और पिछले 14 घंटे से स्ट्रेचर पर पड़े घायल युवक को देख कर चिंतित और आक्रोशित हो उठे। इसके बाद उन्होंने सीएमएस को फोन करके उनकी लापरवाही के लिए नाराजगी व्यक्त की और तत्काल घायल के ईलाज के लिए चिकित्सक को भेजने की बात कही। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जिले का स्वास्थ्य महकमा खुद ही बीमार चल रहा है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंद मरीजों का सरकारी अस्पताल में उपचार होना धीरे-धीरे असंभव होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता दिखाएं।