लापता युवक का कोठरी में खून से सना मिला शव, सिर कूचकर हत्या की आशंका

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरोरवा गांव के रहने वाले राजकुमार (20) का खून से सना शव मंगलवार की शाम गांव स्थित एक खेत में बनी कोठरी में पड़ा मिला । परिवार वालों के अनुसार राजकुमार सोमवार से घर से लापता था । सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर, समेत अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आशंका जताई जा रही है कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई होगी । मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सैंपल लिए और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई ।

अलीनगर थाना क्षेत्र परोरवा गांव रामकरण पेशे से पेंटर है । रामकरण का सबसे बड़ा पुत्र राजकुमार सोमवार की रात लगभग साढ़े दस बजे वह घर से निकला था। इसके बाद वह वापस भी लौटा। परिवार वालो ने मंगलवार को उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला । शाम लगभग चार बजे गांव के कुछ लोग खेत में बकरी करा रहे थे तभी वहां बने के कमरे में खून से सना हुआ शव देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची रीना देवी ने युवक की पहचान अपने पुत्र राजकुमार के रूप में की ।

युवक का सिर ईंट से बुरी तरह से कुचला हुआ था। आसपास ईंट पड़ी हुई थी और काफी खून बिखरा हुआ था। इसके अलावा घटना स्थल पर एक चप्पल और बीयर की केन पड़ी थी । युवक की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। मृतक की मां रीना देवी के अनुसार परिवार का खर्च उसका बाद पुत्र राजकुमार चलाता था। वह एक मसाला की फैक्ट्री में कार्य करता था।
शराब ठेके पर हुआ विवाद तो हत्या की वजह नहीं
राजकुमार भारती की ईंट से कूंचकर की गई हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सोमवार की रात करीब दस बजे राजकुमार को गांव के रविदास मंदिर परिसर में कुछ लोगों के साथ देखा गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात कटरिया गांव के शराब ठेका के पास कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें राजकुमार भी मौजूद था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद के चलते हत्या की गई होगी।







