भदोही सांसद ने मिर्जापुर मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, लिखा पत्र

NEWS GURU (लखनऊ) । भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद के मिर्जापुर मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ विश्वजीत दास पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक कार्य में लापरवाही के आरोप लगाए है। डॉ. बिंद ने इस बाबत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण पत्र लिखकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पद से हटाते हुए निष्पक्ष जांच कर कारवाई की बात कही है ।
भाजपा के भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद डॉ विनोद विश्वजीत दास पर आरोप लगाया है कि लगातार तीन वर्षों से क्रय अधिकारी के पद पर रहते हुए आउटसोर्सिंग कर्मचारी राजकुमार के चार फर्मों को जैम पोर्टल से बाजार भाव से अधिक क्रय मूल्य पर खरीदारी करते हुए वित्तीय लाभ पहुंचाया गया है ।
डॉ विनोद ने आरोप लगाया कि मुख्य कोषाधिकारी के आगे भतीजे की तीन फर्मों को लगातार दो वर्षों से नियमों को दरकिनार कर ऑर्डर दिया जा रहा है । बताया कि इस बाबत पहले भी शिकायत की गई थी । आरोप लगाया कि रेफर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है । बताया कि ट्रॉमा सेंटर पर टाइटेनियम के नाम पर बहुत दाम पर आर्थो के इंप्लांट मरीजों से मंगवाएं जा रहे है।