प्लास्टिक के बोरे में मिला बालिका का शव , पुलिस मौके पर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ; मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में बुधवार की सुबह प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी होते मुगलसराय और रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है । परिवार वालों ने बालिका की हत्या का आरोप लगाया है। बालिका रात में घर से मार्टिन लेने निकली थी ।
रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव निवासी सहजादे की पुत्री माहिरा मंगलवार की रात घर से मोटिँन लेने दुकान गई थी। उसके बाद घर नहीं पहुंची तो पिता ने 112 नंबर पर फोन किया। वहां से जब पुलिस नहीं पहुंची तो उसने चौकी पर जाकर सूचना दी । बुधवार की बहादुरपुर कंपोजिट विद्यादय की गली में माहिरा का शव बोरे में मिला । बालिका का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर मुगलसराय और रामनगर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई । सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि बालिका का शव मिला है ,मामले की जांच की जा रह है।