
NEWS GUURU चंदौली : बबुरी थाने की पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी प्रलोभन, भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहका कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते थे । पुलिस ने अनुसार ये लोग पिछले 06 साल से जिले में सक्रिय थे ।
बबुरी पुलिस ने चारों आरोपियों को गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पुर्नवासीपुर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से धन वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया । इससे संगठित रूप से धन के प्रलोभन में धर्मपरिवर्तन करवाया जाना पाया गया । जानकारी के अनुसार ये लोग अब तक 50 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके है । हालांकि बरामद हुए धन वितरण रजिस्टर से पूरे खेल का खुलास होने की उम्मीद है ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. लालबहादुर पुत्र निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया जिला चन्दौली ।
- फूलचन्द निवासी ग्राम मतेयू थाना सुरियावां जिला भदोही ।
- मगरु राम निवासी पुर्नवासीपुरा बबुरी थाना बबुरी जिला चन्दौली ।
- शिव पूजन निवासी पतेरी थाना चाँद कैमूर भभुआ बिहार ।