जाम की जकड़ में पड़ाव चौराहा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर)। पड़ाव चौराहे पर हर रोज जाम लगा रहा हैं। चौराहे का यह तब है जबकि काफी संख्या में पुलिस फोर्स और यातायात पुलिस तैनात रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ पड़ाव चौराहे के आसपास संचालित होने वाले अवैध सवारी वाहन स्टेंड लोगों की मुसीबत को और अधिक बढ़ा रहे है । चंद मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा जा रहा है । पड़ाव चौराहे पर दुर्व्यवस्था का यह हाल तब है जबकि यहां अक्सर पुलिस विभाग के कई आलाधिकारी दौरा करते रहते है ।
चन्दौली और वाराणसी सीमा पर पड़ने वाले पड़ाव चौराहा दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गया है । चौराहे पर जाम लगना रोज की बात हो गई हैं। जबकि पड़ाव चौराहे पर जलीलपुर , सुजाबाद पुलिस चौकी मौजूद है । इसके अलावा यातायात पुलिस भी मौजूद रहती है । बावजूद इसके यहां अक्सर जाम लगा जा रहा है। सोमवार की सुबह नौ बजे से ही पड़ाव चौराहे पर जाम लगना शुरू हो गया । वही दूसरी तरफ चौराहे के आसपास संचालित होने वे सवारी वाहनों को अवैध स्टैंड कोढ़ में खाज का कार्य करते नजर आए । सवारी भरने के चक्कर में सवारी वाहन चालक अपने अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़े लिए रहे । जाम के चलते सबसे अधिक परेशानी ट्रेन पकड़ने वाले यात्री और मरीजों को होती नजर आई ।