झारखंड से दिल्ली ले जायी 15 लाख की अफीम डीडीयू जंक्शन पर बरामद

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । ट्रेन मादक पदार्थों की तस्करी का मुफीद साधन बन चुकी है । हालांकि जीआरपी को मुस्तैदी से कई बार तस्करों के मंसूबों पर पानी भी फिर जाता हैं । डीडीयू जंक्शन स्थित जीआरपी ने सोमवार स्टेशन पर जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 01 किलो अफीम बरामद की है । जीआरपी के अनुसार अफीम झारखंड से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सप्लाई के लिए जाई जा रही थी । बरामद अफीम की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है ।

जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह मातहतों संग सोमवार की सुबह डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे । जैसे ही वे प्लेटफार्म संख्या 07/08 के पश्चिम चोर पर पहुंचे तो एक व्यक्ति संदिग्धहाल में खड़ा दिखाई दिया । शक के आधार पर उसके समान की तलाशी ली गई तो उसमें से 01 किलो अफीम बरामद हुई । पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान दामोदर दास निवासी ग्राम चराए थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड के रूप में हुई । पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गई ।