
NEWS GURU (चंदौली) । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त हो गए है । लापरवाही पुलिसकर्मियों पर लगातार कारवाई कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने मुगलसराय कोतवाली में तैनात एसआई जनक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है । जनक सिंह के खिलाफ यह कारवाई ड्यूटी में बरतने पर की गई है।

बता दें कि पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे ने इसके पहले ड्यूटी में लापरवाही पर सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के धरौली पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, आरक्षी शैलेंद्र कुमार सरोज, आरक्षी उमेश कुमार के अलावा चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैदूपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव को निलंबित कर दिया था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के हल्का प्रभारी जनक सिंह द्वारा अपने हल्का क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं गयी थी । इसके अलावा हल्का क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लघंन किया गया । पुलिसकर्मी द्वारा कार्य सरकार को लेकर इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए जनक सिंह को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया ।