तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ मुगलचक के समीप जीटी रोड पर तेज रफ्तार l पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लेड़ूवापुर गांव चंद्रभानु त्यागी चंदौली अपने रिश्तेदारी में गया था। शनिवार को अलसुबह घर लौटते समय अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में धक्का मार दिया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चंद्रभानु एक निजी विद्यालय में बच्चों का वाहन चलता था। इसी वजह से रिश्तेदारी से सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था। यह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था।