जेल से छुटने के चंद मिनटों बाद ही पुलिस ने डब्बू को फिर किया गिरफ्तार

— रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगना राकेश सिंह डब्बू को पड़ गया भारी
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बदमाश राकेश सिंह डब्बू को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया । इस बार पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। बुधवार की सुबह जेल से छूटकर आने के चंद मिनट बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। राकेश और उसके एक साथी विवेक सिंह राइडर पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई रेलवे के बड़े ठेकेदार से रंगदारी लेने के मामले में की है। हालांकि विवेक अभी भी जेल में ही है।

दरअसल मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रेलवे ठेकेदार दीपक सिंह घंटी से रंगदारी मांगने के मामले ने राकेश सिंह डब्बू और उसके साथी को गिरफ्तार किया था। उस समय दीपक सिंह ने आरोप लगाया था कि नगर के सुभाष नगर का रहने वाला राकेश सिंह डब्बू उससे लगातार रंगदारी मांग रहा था । जिस पर उसने पहले साढ़े पांच लाख रूपये 07 जुलाई को खाते में दिए थे । इसके बाद दबाव बनाने पर 50 हजार रुपए फिर से उसे दिए । दीपक सिंह ने बताया कि इस बाद डब्बू उन पर अपनी गाड़ी की किश्त भरने का दबाव बना रहा था । इस बाबत डब्बू ने 02 अगस्त को उसके न्यू सेंट्रल कालोनी स्थित कार्यालय पर जाकर धमकी भी दी थी । वही 04 अगस्त को फोन करके जान से मारने की धमकी । इसके बाद दीपक सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी ।इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राकेश सिंह डब्बू और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । इसके बाद पुलिस ने इस मामले में राकेश और उसके साथी पर गैंगस्टर तहत भी पुलिस ने कार्रवाई कर दी। बुधवार को राकेश के जेल से छुटने के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने राकेश सिंह डब्बू को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि जेल से छुटने के बाद गैंगस्टर के आरोपी राकेश सिंह डब्बू को गिरफ्तार के आगे की कार्रवाई की जा रही है ।







