पुलिस अधिकारियों ने बच्चों संग बांटी दीपावली की खुशियां, की हंसी ठिठोली और दिए उपहार

।NEWS GUURU (चंदौली) । सामान्य दिनों में वर्दी पहनकर अपराधियों के साथ के सख्त रहने वाले जिले पुलिस अधिकारियों का दिल भी दीपावली पर्व पर बच्चों सा कोमल हों गया । पुलिस अधीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने बच्चो संग दीपावली मनाई । बच्चों संग हंसी ठिठोली की, उपहार दिए और मनाई दीपावली ।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने कहा कि आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं, आपके हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं।” पुलिस अधीक्षक ने बच्चों में आत्मविश्वास बढाने के साथ, समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने व उनके भविष्य के प्रति प्रेरित किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षकआदित्य लांग्हे ने दीपावली के पर्व पर बच्चों के साथ मिलकर दीप जला कर लक्ष्मी पूजा की और जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उत्सव को मनाया । पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को मिठाई और फल भेंट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने इस खास मौके पर दिवाली का जश्न पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर मनाया । पुलिस अधीक्षक चन्दौली के इस पहल ने बच्चों में अपनापन और आत्मीयता की भावना को मजबूत किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली रामबेलास यादव सहित पुलिस परिवार के अन्य जन मौजूद रहे।