Uncategorized

फिटनेस और परमिट हो चुका था समाप्त , स्कूल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा

15 वर्ष पुराना वाहन होने के चलते नहीं था संचालन योग्य

NEWS GURU (चन्दौली) बबुरी थाना क्षेत्र के कमहरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद एआरटीओ विभाग एक्शन में आ गया है । एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की ना तो स्कूल बस का परमिट था और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र । विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा ।

बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही आरबीएस स्कूल की बस गोगहरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी । इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं व बस चालक घायल हो गए थे । बता दें कि जिले के एआरटीओ विभाग ने 800 से स्कूली वाहन पंजीकृत है । विभाग की ओर से कुछ दिनो पूर्व 141 उन स्कूली वाहनों के संचालकों को नोटिस भेजा था जिनके फिटनेस प्रमाण पत्र की मियाद समाप्त हो गई थी ।एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतमके अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूली  बनारस में पंजीकृत थी । वाहन के पास न तो परमिट और न ही फिटनेस समाप्त हों चुकी थी इसके अलावा वाहन 15 वर्ष पुराना होने के कारण संचालन योग्य नहीं था। स्कूल स्कूल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए बबुरी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button