फुट ओवर ब्रिज.. जीआरपी के लिए बना चमत्कारिक स्थान, यहां से अक्सर तस्कर होते है गिरफ्तार !

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 का फुटओवर ब्रिज जीआरपी के लिए बड़ा ही चमत्कारी स्थान साबित हो रहा है। हर बार तस्कर संदिग्धगहाल में जीआरपी को वहीं खड़े मिल जा रहे है । जीआरपी के जवानों की पारखी निगाहे उन्हें भांपकर धर दबोच ले रहीं है । रविवार को जीआरपी के जवानों ने नोटो से भरे बैग लिए एक व्यक्ति को प्लेटफार्म संख्या 1/2 का फुटओवर ब्रिज से पकड़ा है । जीआरपी ने आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को आयकर विभाग टीम के हवाले कर दिया है ।

जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1/ 2 फुट ओवरब्रिज पर संदिग्ध परिस्थितियों में यह युवक दिखा। जिसकी चेकिंग की गई तो उसके बैग से 25 लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए। पकड़े युवक की पहचान आलोक कुमार दूबे निवासी शारदा पार्क ब्लाक, शिवरामपुर, थाना–महेश तला, चौबिस दक्षिण, वेस्ट बंगाल के रूप में हुई । पकड़े आरोपी से युवक के पास से बरामद रुपए के कागजात नहीं मिले, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त रुपए उसके पिता के दोस्त ने दिए और कहा कि रुपए वाराणभी पहुंचाने थे । जीआरपी ने आरोपी और रुपयों को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है ।
चमत्कारिक स्थान से जीआरपी ने बरामद किए थे आभूषण
जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम में तीन दिन पहले चमत्कारिक स्थान प्लेटफार्म संख्या 1/2 स्थित फुटओवर ब्रिज के पास से तीन व्यक्तियों की पकड़ा था ।उस दौरान जीआरपी ने 48 किलो 356 ग्राम चांदी बरामद की थी । अब आगे देखना दिलचस्प हो गया है कि फुटओवर जीआरपी को और कौन सी सफलता दिलाता है ।