
NEWS GURU (चंदौली)। जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाहा पुल के पास मंगलवार को देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया और आगे की कारवाई में जुट गई । लोगों के अनुसार युवक तेंदुआ गांव से खरीददारी कर अपने घर वापस जा रहा था ।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी संजय उम्र 38 वर्ष पुत्र राम प्यारे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार की देर रात करीब 9 बजे संजय थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव से खरीददारी कर अपने घर मझगांवा जा रहा था । बाइक सवार जब नौगढ़ सोनभद्र मार्ग पर राजवाहा पुल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जबकि घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना पर नौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । इसके बाद पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है.
घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी सरिता भी मौके पर पहुंच गई । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना था । मृतक अपनी पीछे पत्नी सरिता व 11 वर्षीय पुत्री नंदिनी, 14 वर्षीय पुत्र विश्वजीत और 17 वर्षीय ब्रह्मजीत को रोता-बिलखता छोड़ गया है ।