ड्यूटी से वापस लौट रहे दो होमगार्डों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर स्थित सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में सोमवार की भोर में बाइक की टक्कर हो गई । इस दौरान बाइक पर सवार दो होमगार्ड घायल हो गए । पुलिस के अनुसार दोनों होमगार्ड ड्यूटी समाप्त कर वाराणसी के जाल्हुपुर स्थित अपने घर जा रहे थे । घटना के पुलिस ने दोनों के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही घायल दूसरे होमगार्ड ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
कुंभ मेले के देखते हुए पुलिसकर्मियों समेत होमगार्ड की ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है । वाराणसी के जाल्हुपुर के रहने वाले सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडे की ड्यूटी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगाई गईं थी ।ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों लोग सोमवार को भोर में एक ही बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वे जलीलपुर पहुंचे कि तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में टकरा गई । इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों को पुलिस ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया ।
जहा पर डॉक्टर द्वारा घायल सुरेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कार दिया गया । वही दूसरे होमगार्ड राम नारायण पांडे की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा भेज दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है । मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनो व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दी गई है । वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।