युवक का दुश्मन बना सांप, एक माह में पांच बार डसा …पढ़े पूरी खबर

—एक महीने में 5 बार सांप ने युवक को डसा
—सांप के हमले से पहले युवक को हो जाता है आभास
—शनिवार और रविवार को सांप युवक पर करता है हमला
NEWS GUURU (लखनऊ) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक सांप की एक युवक से ऐसी दुश्मनी हुई है की वो उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है । एक माह में पांच बार युवक को सांप डस चुका है। हालांकि राहत वाली खबर ये है की चिकित्सक ने उसे हर बार बचा लिया है लेकिन सांप के इस कदर पीछे पड़ जाने से युवक और उसके परिवार वाले काफी परेशान हैं । युवक ने बताया की सांप हर बार उससे शनिवार और रविवार को ही डसता है ।

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले युवक विकास द्विवेदी ने बताया की सांप के डसने से परेशान होकर वह अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया था, लेकिन सांप ने उसे वहां भी डस लिया । उसने बताया कि उसे इस बात का पहले से ही आभास हो जाता है कि उसे सांप डसने वाला है । परिजनों को जानकारी देने के बावजूद भी सांप उसे डस लेता है । उसका उपचार कर रहे डॉक्टर भी बेहद हैरान है ।
सर्पदंश से पीड़ित विकास द्विवेदी का इलाज कर रहे डॉक्टर जवाहर लाल ने कहा कि उनके लिए बहुत अजीब मामला है । बताया कि युवक को 5 बार सांप ने काटा, जिसका पांचों बार मैने उपचार किया। कहा कि जब दो से तीन बार यह घटना हुई तो उन्होंने युवक को गांव से बाहर रहने की सलाह दी । जिसके बाद वह अपनी मौसी के घर रहा, लेकिन उसके बावजूद भी सांप ने उसे डस लिया । फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य है लेकिन पूरा परिवार भय में है ।