नाराज कोविड कर्मचारियों ने डीएम और सीएमओ कार्यालय का किया घेराव

NEWS GURU (चंदौली) । कोविड कर्मियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी व सीएमओ दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान समायोजन की मांग दोहराई। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसीएम डाॅ. आरबी शरण ने इसको समस्या के समाधान के पहल करने का भरोसा दिलाया। कोविड कर्मचारियों ने कहा कि उस दौरान जहां लोग अपनों का साथ छोड़ दे रहे वही कोविड कर्मचारियों ने लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं लेकिन समायोजन ना करके अत्याचार किया जा रहा है ।
एनएचएम के तहत कोविड काल में नौकरी पाने वाले कोविड कर्मियों की हाजिरी 31 जुलाई के बाद से नहीं लग रही है। अस्पतालों में कार्यरत कर्मी अब घर बैठ गए हैं। इसके चलते उनके समक्ष जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है । इनमें चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। अधिकारियों की ओर से उन्हें अब ड्यूटी पर न आने को कह दिया गया है। इससे कर्मियों में आक्रोश पनप रहा है। दर्जनों की संख्या में कोविड कर्मी शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे। वहां सीएमओ मौजूद नहीं थे। ऐसे में एसीएमओ डा. आरबी शरण से वार्ता की। इसके बाद कर्मी कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान डीएम पहल का भरोसा दिलाया।
कोविड कर्मचारियों ने कहा एनएचएम मुख्यालय से भेजे गए पत्र में स्पष्ट लिखा है कि जिलास्तर पर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी जरूरत के हिसाब से कोविड कर्मियों की सेवा ले सकते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है । कोविड कर्मचारियों ने चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो लखनऊ में एनएचएम कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान दीपक चक्रवर्ती,आशा कुमारी, मेनका पाल, जितेंद्र पाल उपस्थित रहे।