
—ऑफर के चक्कर में क्रेडिट से गायब हुई थी दोनो रेलकर्मचारियों की धनराशि
NEWS GURU (चंदौली) । साइबर ठग हमेशा लोगों लोगो की लालच का फायदा उठाने ने लगे रहते है। छोटे छोटे ऑफर के चक्कर में लोग अक्सर अपना बड़ा नुकसान कर बैठते है । पिछले दिनों मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कालोनी के रहने वाले तो रेल कर्मचारियों के क्रेडिट (credit) कॉर्ड से 49 हजार रूपए उड़ा दिए थे । बाद मे मामला संज्ञान में आने के पास चंदौली पुलिस की साइबर सेल के कुशलतापूर्वक रेल कर्मचारियों के रुपए वापस करवाएं । मेहनत की कमाई वापस पाकर दोनों कर्मचारी खुश नजर आए।
साइबर सेल निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कालोनी के रहने वाले रेलकर्मी बृजेश कुमार पाल का मोबाइल फ्राडर ने हैक कर उनके क्रेडिट कार्ड से 28 हजार रूपए का गबन कर लिया गया था । वहीं एक अन्य रेल कर्मचारी संजीव राय का भी मोबाइल को फ्राडर द्वारा हैक कर पीडित के ही क्रेडिट कार्ड से 21 हजार रुपये उड़ा दिये। घटना के बाद 14जून.2024 को साइबर को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसके उपरान्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए । दोनों रेल कर्मचारियों की धनराशि वापस कारवाई । इस दौरान टीम हेड कांस्टेबल पवन यादव , कांस्टेबल नौशाद ओर
मनोज चौहान शामिल रहे ।