वीडीए ने सील की दो मंजिला इमारत, कार्रवाई से हड़कंप

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर और आसपास के क्षेत्र में नक्शा पास कराए बिना बन रही इमारतों के खिलाफ वीडीए ने कारवाई शुरू कर दी है । शुक्रवार को वीडीए अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना में दो मंजिला एक इमारत को सील कर दिया ।

नगर और आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग और बिना नक्शा पास कराए बन रही बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है । शुक्रवार को वीडीए की टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना में गुरदीप पाल की दो मंजिला इमारत को सील कर दिया ।अधिकारियों के अनुसार बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी । बताया कि निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े करने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया है । इस मौके पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश ,अभियंता अशोक यादव, मौजूद रहे।