चंदौलीराजनीति

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने धान खरीद प्रकिया की समीक्षा की, सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह शनिवार को चंदौली के नवीन मंडी समिति में अफसरों के साथ बैठक कर धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि एक नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद नहीं हुई है.वहीं सीएम योगी के बयान जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराए के बयान पर पलटवार किया. इसके अलावा चंदौली से कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ लिए सीधे ट्रेन चलवाने की मांग रेलमंत्री से करने की बात कही ।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने गलती है भाजपाई की जगह सपाई बोल दिया. कहा कि भाजपा नेताओं को देख कर महिलाएं भयभीत हो जाती हैं. उन्होंने चिम्यानंद और कुलदीप सेंगर समेत महिला पहलवान के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के ऐसे नेताओं के कारण समाज में डर का माहौल बना हुआ है. अब भाजपा देख बिटिया पराई (भागना) हो गया है.

इसके अलावा जिले में मनरेगा योजना में हुए भ्रष्टाचार पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत चंदौली में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों में घोटाला हुआ है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है, दिशा की बैठक में भी सवाल उठाते हुए डीएम को ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए थे. बावजूद जिला स्तर पर जांच की कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है. उन्हें पत्र भेजकर रिमाइंडर दिया गया है. जवाब नहीं मिलने पर इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे. चुटीले अंदाज में कहा कि हम सत्ता वाले नेता नहीं बल्कि फैली फैला वाले नेता है. जवाब नहीं मिला तो सदन अवरुध्द कर देंगे.

उन्होंने किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रति हेक्टेयर में 56 कुंतल धान खरीद के मानक पर भी किसानों में भ्रम की स्थिति है, क्योंकि इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं. रबी सीजन में गेहूं की बुआई की तैयारी करते हुए डीएपी खाद की कमी पर उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि गेहूं बुआई से पहले सभी सरकारी गोदामों में ईफको डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए.

चंदौली सांसद ने बताया कि जिले से खाद की तस्करी कर बिहार में आपूर्ति होने की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर किसी और ब्रांड का खाद सरकारी गोदामों में भेजा गया तो उसकी भी जांच होगी. साथ ही जिले में निर्मित रैक पॉइंट पर खाद की उपलब्धता को लेकर भी रेल मंत्री से चर्चा इसके समुचित हल निकालने की चर्चा होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button