सभासद के घर में घुसकर अराजक तत्वों ने स्कॉर्पियो के शीशे तोड़े, दहशत में परिवार वाले

NEWSGURU (पीडीडीयू नगर ) । पुलिस की सख्ती के बाद भी अराजक तत्व बेखौफ है। रविवार की रात अराजक तत्व नगर के कैलाशपुरी वार्ड के सभासद के घर में घुस गए । इस दौरान अराजक तत्वों ने परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो के शीशे फावड़े से तोड़ दिए । इस दौरान जब हो हल्ला होने लगा तो अराजव तत्व मौके से फरार हो गए । सोमवार को दिन में सभासद पति ने कोतवाली में जाकर घटना के बाबत तहरीर दी है ।

सभासद पति चंद्रकांत तिवारी ऊर्फ डब्बा ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे अचानक से कुछ अराजक तत्व घर में घुस आए । इसके बाद उन्होंने घर आंगन में खड़ी स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ दिए । बताया की घटना के वक्त महिलाएं घर पर अकेली थी । इस दौरान जब परिवार के लोगों के हो हल्ला किया तो आसपास के लोग जुटने लगे । तभी मौका देखकर सभी आराजक तत्व फरार हो गए ।
आए दिन होती है मारपीट
नगर कैलाशपूरी वार्ड में कैलाशपुरी चौराहे से लेकर शिव मंदिर। तक नई उम्र के लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है । आए दिन लड़कों के बीच में भयंकर लड़ाई होती है । जबकि इस वार्ड में जज, अधिकारी , बड़े व्यापारी चिकित्सक आदि लोग रहते है । लड़को के हुडदंग से लोगो। को काफ़ी परेशानी होती है । क्षेत्रीय लोग कई बार पुलिस की गस्त कराने की मांग कर चुके है ।