पैमाईश में कोताही बरतने वाले एसडीएम सीएम के रडार पर, लापरवाही पर 06 एसडीएम पर होगी कारवाई
—समय से पैमाईश ना होने से अक्सर बढ़ते हैं विवाद
—विवाद बढ़ने से खड़ी होती है कानून व्यवस्था की समय
लखनऊ । प्रदेश में जमीनों की पैमाइश में लापरवाही बरतने वाले एसडीएम पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी निगाहें टेढ़ी कर ली है । बुधवार को सीएम में काम में लापरवाही मिलने पर छह उप जिलाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इनमें आगरा, गाजीपुर और सुल्तानपुर की तहसीलों में तैनात एसडीएम शामिल हैं। इसके अलावा उन एसडीएम के नामों की भी जानकारी की जा रहीं है जिनके कार्यकाल में लापरवाही बरती गई है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व संहिता की धारा-24 के तहत दायर होने वाले सीमांकन वादों (पैमाइश के मामलों) में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जमीन की पैमाइश समय से न होने पर अक्सर ही विवाद बढ़ जाते हैं, जोकि कानून-व्यवस्था के के लिहाज से भी परेशानी का सबब बनते हैं। समीक्षा में सामने आया कि आगरा की फतेहाबाद, खैरगढ़ व बाह तहसील, गाजीपुर की सदर व सैदपुर और सुल्तानपुर की सदर तहसील में पैमाइश के मामलों का निस्तारण संतोषजनक नहीं है। पांच-पांच साल से मामले लटके हुए हैं। अभियान के तहत मामले निपटाने के निर्देश के बावजूद भी यह स्थिति बनी हुई है। जिसपर राजस्व विभाग ने फतेहाबाद के एसडीएम जेपी पांडेय, खैरगढ़ के अरुण कुमार यादव, बाह के रतन कुमार वर्मा, सैदपुर के पुष्पेंद्र पटेल और गाजीपुर सदर के एसडीएम चंद्रशेखर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सुल्तानपुर सदर में उस एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई होगी ।