परिवहन मंत्री की क्लास के बाद हरकत में आए अधिकारी, ओवरलोड से लेकर बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की जांच शुरू…

—बिना परमिट और अनफिट वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने दिए है निर्देश
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिवहन मंत्री द्वारा क्लास लगाए जाने के बाद अधिकारियों की टीम हरकत में आई है । परिवहन, खनन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने हाइवे पर जांच के दौरान 07 ओवरलोड वाहनों को सीज किया। वहीं 02 वाहनों का चालान किया। अधिकारियों के अनुसार इससे लगभग 6.21 लाख प्रशमन शुल्क प्राप्त होगा।

अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने मंगलवार को दिन में जिला प्रशासन, परिवहन एवं खनन के अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया था। मंत्री से मिले निर्देश के बाद हरकत में आये अधिकारियाों ने कार्रवाई शुरू कर दी। एआरटीओ प्रशासन डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन, परिवहन एवं खनन के अधिकारियों की संयुक्त ने ओवरलोड, अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों विरूद्ध कार्रवाई की। इसमें 07 ओवरलोड वाहनों को सीज किया और 02 वाहनों का चालान किया। जिससे 06 लाख 21 हजार रूपए का प्रशमन शुल्क प्राप्त होगा । वहीं 11 जुलाई से अब तक 22 वाहनों का चालान एवं 05 वाहनों को सीज किया गया। जिससे 6.10 लाख रुपये के प्रशमन शुल्क की प्राप्ति हुए है ।
बिहार राज्य से आने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग
जिले के एआरटीओ विभाग की नजर बिहार से आने वाले वाहनों पर विशेष रूप से रहेगी । दरअसल लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बस और टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें 18 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हो गए थे । बस। बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही थी । इसके बाद से एआरटीओ विभाग ने बिहार से आने वाली बसों को लेकर चौकसी बढ़ा दी है । बसों के फिटनेस आदि की सख्ती से जांच की जा रही है ।।