क्राइमसकलडीहा

सीएचसी अधीक्षक को मिली धमकी, ऑन कॉल ऑपरेशन बंद कराने को कहा

NEWS GURU (चंदौली) । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र  स्थित सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के प्रभारी अधिक्षक डॉक्टर संजय यादव को किसी सिरफिरे ने फोन पर धमकी दी है । धमकी देने वाले शख्स ने प्रभारी अधिक्षक से सीएचसी में  ऑन कॉल ऑपरेशन बंद करने को कहा है । घटना से बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना सकलडीहा कोतवाली से लेकर एसडीएम और सीएमओ को दे दी है ।

सीएचसी सकलडीहा प्रभारी डॉक्टर संजय यादव ने बताया कि सोमवार की शाम उनके मोबाइल पर एक फोन आया । फोन वाले शख्स ने चिकित्सक से वार्ता के दौरान अस्पताल में ऑन कॉल ऑपरेशन बंद करने को कहा । इसके बाद फोन जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो कॉल करने वाले शख्स ने उन्हे धमकी देना शुरू कर दिया । इस दौरान फोन करने वाले ने चिकित्सक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया । फोन करने वाले शख्स ने चिकित्सक को देख लेने की धमकी दी । चिकित्सक ने बताया की पहले अस्पताल में ऑन कॉल ऑपरेशन को सुविधा नहीं थी । पिछले कुछ महीनो से यह सुविधा शुरू की गई । जिसका सीधा लाभ प्रसूताओं को मिलने लगा है । तीन महीनो में 45 के करीब ऑपरेशन किए है। फिलहाल पुलिस मामले मामले की जांच कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button