
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर तैनात एक कांस्टेबल की बाइक सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्सल कार्यालय के सामने बने बाइक स्टैंड से चोरों ने उड़ा दी । बाइक चोरी के दौरान चोर सीसी कैमरे में कैद हो गये। इसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने लिखित सूचना डीडीयू जंक्शन जीआरपी को दी है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कोमल सिंह अपनी बाइक आरजे 34 एसएम 7750 को सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्सल कार्यालय के सामने बने पार्किंग में खड़ा करके 12 मार्च की सायं 4 से 12 बजे रात्रि तक की सील ड्यूटी ओर चला गया था। इसी बीच जब वह चाय पीने के लिए वापस बाहर गए तो देखा उनकी बाइक गायब थी। उसने काफी तलाश किया लेकिन बाइक का कहीं अता पता नहीं चला। उन्होंने इसकी सूचना अपने अधिकारी अजय कुमार राय के साथ 112 नम्बर डायल पुलिस और जीआरपी को दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो सायंकाल 17.02 बजे दो युवक का बाइक लेकर जाते हुये स्पष्ट दिखाई पड़े। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी लिखित तहरीर जीआरपी में दी । बाद पीड़ित ने चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई । इस बाबत जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।