सिस्टम से नाराज महिला ने खुद पर छिड़का पेट्रोल …मचा हड़कंप

—महिला के पेट्रोल छिड़कते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूले
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । स्थानीय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे लोगो की फरियाद सुन रहे रहे । इस दौरान वहां पहुंची महिला ने आत्मदाह की नियत से खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया । महिला सिस्टम से काफी नाराज थी । हालांकि वहां मौजूद लोगो ने तत्परता दिखाते हुए उसे आत्मदाह करने से रुक लिया । महिला के कदम से तहसील में हड़कंप मच गया । घटना के बाद जिलाधिकारी ने आनन फानन में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में टीम को मौके पर जाकर मामले के निस्तारण के लिए निर्देशित किया ।

अलीनगर थाना क्षेत्र के तलपरा गांव की रहने वाली मधु नामक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों ने खेत में जाने का मार्ग अतिक्रमण कर दिया था । जिससे वह अपने खेत तक नहीं जा पा रही थी । कहा की खेत में जाने पर विपक्षी मारपीट और गाली गलौज करते थे । मधु ने बताया कि न्याय की उम्मीद में वह थाने से लेकर तहसील तक के लगातार चक्कर काट रही थी लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई । शनिवार को भी वह अपनी शिकायत लेकर तहसील पहुंची थी । इस दौरान पूरे सिस्टम से क्षुब्ध होकर मधु ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया । घटना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने अतिक्रमण को हटाकर महिला को राहत पहुंचाई ।