ट्रक-हाइड्रा की टक्कर, चालक और खलासी घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

NEWS GURU (चंदौली) । सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदी सराय गांव के समीप बुधवार की रात हाइड्रा व ट्रक में टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक का चालक और खलासी केबिन के अंदर फंस गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार दोनों को केबिन से बाहर निकाला । पुलिस ने घायल चालक और खलासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहांं दोनों का इलाज़ चल रहा है।
राजस्थान प्रांत का रहने वाला 23 वर्षीय पापिया नानक युवक ट्रक लेकर वाराणसी की ओर से बिहार जा रहा था । गाड़ी में उसके साथ खलासी 21 वर्षीय आख्मा राम भी मौजूद था। जैसे ही ट्रक जगदीश सराय गांव ने पास हाईवे पर पहुंची कि तभी सामने से आ रही हाइड्रा से टक्कर हो गई। इस दौरान चालक व खलासी दोनो लोग केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगोंं ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से चालक व खलासी को केबिन से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।