चकिया तहसील के अधिकारी और लेखपाल रातभर ग्रामीणों को करेंगे सतर्क, एसडीएम ने लगाई ड्यूटी

NEWS GURU (चंदौली) । चकिया तहसील क्षेत्र के दो गांवों में जंगली जानवर के हमले में छह लोग घायल हो गए थे । जानवर के प्रति लोगो के सतर्क करने के लिए चकिया एसडीएम ने रात में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपालों को ड्यूटी लगाई है । जंगल से सटे गांवों में राजस्व विभाग के अधिकारी रात में लोगो के सतर्क करेंगे । हालांकि किसी जंगली जानवर के सामने आने पर उससे निपटने के लिए इनके पास कोई ठोस उपाय नहीं है ।
बता दें कि बुधवार की रात लगभग दो बजे क्षेत्र के कुसही गांव निवासी श्यामसुंदर (60) के घर में घुसकर एक जानवर ने हमला कर दिया , जिसमें वे घायल हो गए । इसके बाद जंगली जानवर ने डकही गांव के रहने वाले रणजीत(25) पर घर में घुसकर हमला कर दिया । जानवर में पास ही के गांव दाउदपुर में जाकर पंकज, कुसुमलता, जान्हवी, , मसीहुल्लाह और सुनील पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया था । जंगली जानवर के प्रति लोगो को जागरूक करने लिए चकिया एसडीएम दिव्य ओझा ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपालों की ड्यूटी लगाई हैं । आदेश के अनुसार चकिया तहसीलदार सुरेश चंद्र शाम छह बजे से रात दस बजे तक, नायब तहसीलदार चकिया संदीप श्रीवास्तव रात में दस बजे से दो बजे तक और नायब तहसीलदार शहाबगंज आशुतोष राय रात में दो बजे से सुबह छह बजे तक ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को सतर्क करेंगे । इनके साथ लेखपाल भी मौजूद रहेंगे । इस संबंध में एसडीएम चकिया दिव्य ओझा ने बताया कि रात में ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लोगो को घर के भीतर रहने की अपील करेंगे । सुरक्षा के सवाल पर कहा की इनके साथ वनकर्मी रहेंगे और सुरक्षा की दृष्टि से ये लोग गाड़ी में रहेंगे ।