क्राइमपीडीडीयू नगर

दाग धोने में लगी आरपीएफ और जीआरपी, स्टेशन पर लगातार शराब बरामद कर गिना रहे उपलब्धि

कारवाई के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद

शराब तस्कर डीडीयू जंक्शन से शराब ले जाने की कर रहे हिमाकत

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करों ने दो आरपीएफ जवानों की हत्या कर दी थी । घटना ने डीडीयू जंक्शन स्थित आरपीएफ और जीआरपी की मुस्तैदी और कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे । इस दाग को धोने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान अब लगातार शराब पकड़कर तस्करों पर कार्रवाई कर रहे है । वहीं दूसरा पहलू ये भी है कि इतनी बड़ी घटना के बाद डीडीयू जंक्शन से तस्कर शराब ले जाने की हिमाकत कर रहे है ।

बाड़मेर एस्प्रेस ट्रेन में दो आरपीएफ जवानों की हत्या के बाद गाजीपुर पुलिस के खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था । पूछताछ में सामने आया था कि एक तस्कर शराब की कुछ बोतल लेकर डीडीयू जंक्शन से ट्रेन में बैठा था । बाद में जगह जगह चैनपुलिंग की गई और तस्कर ट्रेन में चढ़ते चले गए । दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या में शराब तस्करों की बात सामने आने पर आरपीएफ और जीआरपी पर सवाल खड़े हो गए । घटना ने इन छवि को भी दाग लगाया था । अब इस दाग को धोने के लिए शराब लेकर स्टेशन पर घुसने वालो पर कार्रवाई शुरू कर दी है । सोमवार की आरपीएफ और जीआरपी ने डीडीयू  जंक्शन पर सअलग अलग समय पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से  उनके पास से 7680 रुपये मूल्य की शराब बरामद की थी । मंगलवार को सहरसा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 70 हजार रुपये मल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं चार तस्करों को गिरफ्तार किया है ।

शहर की दुकानों से तस्करों को, क्या फिर से हो रही शराब की सप्लाई…

बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई दो आरपीएफ जवानों की हत्या के जांच में सामने आया था कि शहर की विभिन्न दुकानों से तस्कर शराब खरीद कर ले जाते थे । बड़े पैमनाने पर यह काम होता था । घटना के बाद एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच नगर के शराब की दुकानों से कुछ लोगो को उठाया , इसके बाद पुलिस तस्करो तक पहुंच गई । दो दिनों से आरपीएफ और जीआरपी लगातार शराब बरामद कर रही है, तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है । ऐसे में सवाल यह है कि नगर स्थित शराब की दुकानों से फिर से तस्करो को बल्क में शराब की खेप दी जाने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button